गंगापार, दिसम्बर 10 -- घूरपूर, हिन्दुस्तान संवाद मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी महिला ने विपक्षियों पर जमीन कब्जाने के लिए अपहरण करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेजा थाना क्षेत्र की जरार निवासी निसात साहीन पत्नी इकबाल अहमद ने घूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने घूरपुर थाना क्षेत्र की अमिलिया गांव में जमीन खरीदी है। उक्त जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि आरोपियों ने महिला को कई बार डराया धमकाया और जमीन पर से कब्जा हटा लेने की धमकी दी। महिला राजी नहीं हुई तो उसका अपहरण कर जबरन स्टांप पेपर पर राजीनामा लिखवाने का प्रयास किया गया। भुक्तभोगी महिला का आरोप है कि उसने किसी तरह से आरोपियों की चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई और घूरपुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकाय...