गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के गांव नाहल में एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने जमीन कब्जाने के लिए खेती नष्ट कर दी। साथ ही चार दीवारी भी तोड़ दी। इस मामले में पीड़ित ने मसूरी थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, लोहिया नगर निवासी रामकुमार अग्रवाल ने शिकायत देकर बताया है कि दिसंबर 2013 में उन्होंने नाहल गांव में कुछ जमीन जुबेर, हिजबुर रहमान, सत्ता, बहाव, अब्दुल जलाल और वतूलन से खरीदी थी। तभी से जमीन पर उनका कब्जा है। उन्होंने इस जमीन में वर्तमान प्रधान तस्सवर अली को 50 हजार रुपये सालाना के हिसाब से बटाई पर दी थी, लेकिन 2023 से वे खुद जोत रहे हैं। आरोप है कि पिछले एक साल से गांव के दबंग लोग माशेर खां, फरयाद अली, शकूरा, कलवा, जुनैद, जुब...