गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र में मनबढ़ों द्वारा जमीन कब्जाने की नीयत से बनाई गई चहारदीवारी गिरा दी गई। विरोध करने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुशीनगर के आजादनगर निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता और चौरी चौरा के सरैया निवासी ज्ञानेश चंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने झारखंडी स्थित 2460 और 2700 वर्गफुट जमीन का बैनामा किरन संधू से किया है, जो वर्तमान में रुद्रपुर (उत्तराखंड) में रहती हैं। जमीन सरकारी अभिलेखों में भी उनके नाम दर्ज है। पीड़ितों के अनुसार, उस जमीन पर पिलर और पाया निर्माण कराया गया था। आरोप है कि 29 अगस्त को सैनिक कुंज निवासी नीरज सिंह अपने सहयोगियों मोनू गुप्ता (शिवपुर), संतोष सिंह (लाल...