पटना, मई 22 -- पटना से सटे बाढ़ में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर संगीन आरोप लगा है। बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना इलाके के नयाटोला माधोपुर गांव में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर धमकी देने का आरोप लगा है। यहां रहने वाले एक परिवार का कहना है कि जमीन विवाद में उन्हें पूर्व सांसद के रिश्तेदारों द्वारा धमकी दी जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी जिंदगी खतरे में है। पीड़ित परिवार के एक सदस्य राकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पूरा मामला पैतृक संपत्ति का है। राकेश का दावा है कि विरोधी पक्ष उनके घर और जमीन पर कब्जा करना चाहता है। राकेश का दावा है कि उन्हें पूर्व सांसद के नाम पर सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। उनका यह भी कहना है कि बेटा कोचिंग छोड़ कर घर पर बैठ गया है। यह भी पढ़ें- बिहा...