भदोही, सितम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान साइबर सेल, महिला सेल, कंट्रोल रूम और अन्य पुलिस कार्यालयों का भ्रमण विद्यार्थियों के दल ने किया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि बच्चों को पुलिस के कार्य करने के तरीके के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इससे भविष्य में उनके पुलिस क्षेत्र में जॉब करने में आसानी होती है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों को बेहतर नागरिक बनने का अवसर मिलता है। पुलिस आचार संहिता, साइबर अपराध, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...