सिमडेगा, फरवरी 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डाक बंगला परिसर में गुरुवार को इंटरनेशन ह्यूमन राईट एंड एंटी क्रप्‍शन संस्‍था द्वारा हवा में सब्‍जी उगाने को लेकर एक दिवसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्‍य अतिथि के रुप में जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा उपस्थित थी। उन्‍होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर जिप सदस्‍य ने हवा में खेती करने की तकनिकों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि आज दिनों दिन खेती योग्‍य जमीन कम होती जा रही है। जमीन कम के कारण कई बार लोग चाहते हुए भी सभी प्रकार की सब्‍जी की खेती नहीं कर पाते हैं। कई किसान करते तो हैं, लेकिन उसमे पानी की समस्‍या बनी रहती है। जोसिमा ने कहा कि हवा में लटकाकर खेती करने के लिए अधिक से अधिक किसानों को जानकारी देने की जरुरत है। ताकि सब्‍जी खेती करने के इच्‍छुक लोगों के लिए कम जमीन सम...