औरंगाबाद, अगस्त 12 -- औरंगाबाद जिले के ओबरा अंचल अंतर्गत सोनहुली पंचायत के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार को मंगलवार को निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की छह सदस्यीय टीम ने निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ओबरा अंचल कार्यालय स्थित रिकॉर्ड रूम में छापेमारी की। यहां से प्रमोद कुमार को 20 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि ओबरा अंचल के मानिकपुर गांव निवासी उदय कुमार ने परिमार्जन प्लस से अपनी भूमि को ऑनलाइन करने के लिए आवेदन किया था। उनकी कुल 75 डिसमिल जमीन थी जिसे उन्होंने ऑनलाइन करने के लिए आवेदन किया था। इसके बदले उनसे पैसों की मांग की गई थी। शिकायत के आलोक में इसकी जांच कराई गई तो शिकायत सही मिली। इसके बाद मंगलवार को टीम ने यहां जाल बिछाया। उदय ...