भागलपुर, दिसम्बर 12 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वार्ड नंबर 14 नया टोला परबत्ती में कई तरह की जनसमस्या के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस इलाके में विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा एवं नाला के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। परबत्ती नया टोला स्थित पोखर विश्वविद्यालय की जमीन पर है और इलाके का गंदा पानी बहकर इसमें जाता है। इसको लेकर हिन्दुस्तान के अभियान बोले भागलपुर के तहत नया टोला परबत्ती के लोगों से संवाद किया गया था। स्थानीय पार्षद अनिल कुमार पासवान ने बताया कि नया टोला में नगर निगम की जमीन नहीं होने से यहां पर विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र के साथ सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका है। मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज से विश्वविद्यालय रोड तक सड़क, नाला निर्माण और हाई स्कूल, च...