नई दिल्ली, जुलाई 11 -- जमीन में गड़ी हुई खनिज संपदा झारखंड के लिए वरदान तो है ही, इसके साथ ही यह कई इलाकों में एक अभिशाप भी बन गई है। कहीं पिछले 100 सालों से जमीन के नीचे आग लगी हुई है तो हीं जमीन के नीचे से जहरीली गैस निकल रही है। झारखंड के कई इलाके ऐसी समस्याओं से दो चार हो रहे हैं। ऐसी ही एक समस्या धनबाद के कोलियरी में आई है। यहां लगातार बारिश के बाद अब लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों ने बताया कि जहरीली गैस की वजह से उनका दम घुट रहा है। इस बात को लेकर लोगों में नाराजगी है, कि उनके लिए प्रशासन की तरफ से कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।क्या है वजह एएमपी कोलियरी के शताब्दी (बरोरा) हाजिरी घर के समीप बरोरा-टुंडू सड़क के दोनों किनारे लगी भूमिगत आग में लगातार बारिश का पानी गिरने से जहरीले गैस का रिसाव होने लगा है। इससे इस सड़क से गुजरने वाल...