चंदौली, जून 12 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय पर बुधवार को दूसरे दिन भी विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले और विभिन्न संगठनों की ओर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने तहसील प्रशासन और राजस्व कर्मियों की मनमानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। कहा कि जमीन आवंटन होने के बाद भी कब्जा नहीं मिल रहा है। वक्ताओं ने मांगे पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दिया। इस मौके पर पर माले ने 23 सूत्री मांगों को पूरा कराये जाने की मांग किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि धानापुर में हजारों किसानों की जमीन को तहसील प्रशासन और राजस्व कर्मियों की मिली भगत से भू माफिया कब्जा करने के फिराक में है। शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन मौन है। नरौली और बलारपुर गांव में 14 भूमिहीनों पट्टा होने के बाद भी कब्जा नहीं दिया गया। च...