चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- चक्रधरपुर।कोल्हान बुद्धिजीवी मंच के संयोजक राम सिंह सवैया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा। इसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन भवन के दोनों ओर प्रवेश एवं निकास द्वार के समीप व्यावसायिक गतिविधियों के लिए रेलवे प्रशासन जमीन उपलब्ध कराएगी। इसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और मूलवासियों को प्राथमिकता देने की मांग की गई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, नवनिर्माण कार्य का कोल्हान बुद्धिजीवी मंच स्वागत करता है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के दोनों दिशाओं में प्रवेश एवं निकास द्वार के समीप यात्रियों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वाणिज्यिक परिसर व खुद...