सहरसा, जून 19 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में भारत माला योजना से बनने वाले 327 ई सड़क में बेला बगरौली एवं तुलसियाही के पास जमीन अधिग्रहण के बाद भी सड़क चौडी़करण नहीं किये जाने के कारण घटनाओं का दौर शुरू हो गया है। इन जगहों पर पहले छोटी मोटी और अब बड़ी दुर्घटनायें होनी शुरू हो गई है। गत तीन दिन में दो की जहां मौत हो गई है, वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेला बगरौली के पास लगभग दो सौ मीटर सड़क को इस तरह छोटा बना दिया गया है कि अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। तीन दिन पूर्व ही इस जगह पर वीणा सुपौल निवासी एक बाइक सवार युवक की जहां मौत हो गई थी। वही दो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बताया जाता है कि यही हाल तुलसियाही के समीप भी है। जहां दो सो मीटर सड़क को काफी कम चौड़ी कर दिया गया है। दो र...