मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कुढ़नी प्रखंड की लदौरा पंचायत स्थित पंचायत भवन से शनिवार से राजस्व महाअभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान केवल कागजी सुधार की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह रैयतों को सशक्त बनाने का अभियान है। भूमि अभिलेखों की शुद्धता से न केवल व्यक्तिगत लाभ होगा, बल्कि सामाजिक समरसता और आर्थिक प्रगति भी सुनिश्चित होगी। डीएम ने कहा कि रैयतों को अपनी जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए न तो अतिरिक्त श्रम करना होगा और न ही समय बर्बाद करना पड़ेगा। उनके दरवाजे और घर पर ही जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने रैयतों से शिविरों में पहुंच अपने जमीन संबंधी दस्तावेज की जांच और सुधार कराने का आग्रह किया। कहा कि इससे भूमि विवाद और कानूनी उलझनों का स्थायी समाधान ...