जमुई, जुलाई 1 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि भाकपा माले का तीसरा जिला सम्मेलन सोमवार को एक निजी विवाह भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के खुलासत्र से पहले सैकड़ों माले कार्यकताओ ने एनएच 333ए के विस्थापित किसानों को पुनर्वास और वर्तमान एमभीआर का चार गुणा मुआवजा, सिद्धो कान्हो का जिला मुख्यालय में आदमकद प्रतिमा लगाने ,रसोईया सहित सभी स्किम वर्करों को राज्यकर्मी का दर्जा देने ,बीड़ी श्रमिको को न्यूनतम मजदूरी और परिचय पत्र,गरीब भूमिहीनों को आवास के लिए पाँच डिसमिल जमीन पक्का मकान देने का मांग उठाते स्टेडियम मैदान से मार्च करते हुए कचहरी चौक स्थित बाबा साहब के मूर्ति पर आरा सांसद सुदामा प्रसाद द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सभा स्थल पहुँच कर सबसे पहले आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों और प्लेन क्त्रैश में मारे गए यात्रियों को एक मिनट का मौन रख श्...