लोहरदगा, अक्टूबर 14 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के सेन्हा अंचल क्षेत्र के बंसरी मौजा होते एनएच 143 ए बाईपास सड़क का निर्माण के लिए रैयती जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है। जिसको लेकर उन सभी रैयत को नोटिस के माध्यम से अवगत कराते हुए जमीन संबंधी दस्तावेज जमा करने का विभागीय निर्देश पूर्व में जारी किया गया था। बताते हुए कहा कि प्रखंड भू अर्जन शाखा से ग्रामीण रैयत को 27 फरवरी 2024 को सूचना दिया गया था। उसके आलोक में 10 अक्टूबर को भी कार्यालय के द्वारा सूचना निर्गत किया गया है। जिसपर आपत्ति जताते हुए ग्रामीण रैयत ने कहा कि विभाग मनमानी कर 6526 रुपया प्रति डिसमिल अधिग्रहण जमीन का मुआवजा तय कर रैयत को देने का घोषणा की है। जो उचित मुआवजा नहीं है। बताते हुए कहा कि संबंधित विभाग ग्रामीण रैयतों को 30 हजार रुपया से ऊपर प्रति डिसमिल मुआवज...