औरंगाबाद, जुलाई 19 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। जनता दरबार में कुल 25 परिवादी उपस्थित हुए। स्थानांतरण, जमाबंदी, बिजली का खंभा हटाने, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की नियुक्ति, आहर एवं पईन उड़ाही, भूमि विवाद, भू-अर्जन, नाली एवं गली निर्माण तथा नल-जल योजना के क्रियान्वयन जैसी समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। देव प्रखंड के कुम्हार बिगहा के प्रमोद कुमार ने स्टेट हाइवे 101 में हो रहे सड़क निर्माण में गलत मुआवजा निर्धारण तथा जमीन की सही मापी नहीं करने की शिकायत की। हसपुरा प्रखंड के सोनहथू पंचायत की सेविका सुषमा कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र आजाद बिगहा में सेविका चयन की प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए आवेदन दि...