गोरखपुर, दिसम्बर 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र गीडा में जमीन अधिग्रहण के नए प्रस्ताव को लेकर विवाद शुरू हो गया है। आरोप है कि विकसित गांव को जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव में शामिल कर लिया गया है। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपा। पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गीडा क्षेत्र के कई गांव विकसित हो गए हैं। काश्तकार वहां घर बनवा चुके हैं। स्थाई निर्माण है। गांव में सड़कें व नालियां हैं। अब उन्हें विकास के नाम पर अधिग्रहित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा गांव की जमीन को औने-पौने दाम में खरीदा जा रहा है। गांव के काश्तकार अपनी जमीन नहीं बेचना चाहते। इसको लेकर काश्तकार शपथ पत्र भी दे चुके हैं। इसक...