बागपत, अप्रैल 19 -- बिजरौल गांव में जमीन को भूमि अधिग्रहण से बचाने के लिए धरने पर बैठे वृद्ध की हालत अत्यधिक गर्मी होने के कारण बिगड़ गई। परिजनों ने आनन फानन में चिकित्सक मौके पर बुलाये। दरअसल, बिजरौल गांव निवासी 94 वर्षीय बलवान सिंह व उनकी 90 वर्षीया चोहलो देवी भी परिजनों के साथ गुरुवार को अपनी जमीन बचाने के लिए धरने पर बैठ गई थी। वृद्ध दंपत्ति व परिजनों संग अन्य ग्रामीण भी धरने पर शामिल हुए थे। शुक्रवार को भी वृद्ध दंपत्ति व परिजन धरने पर डटे रहे और पीड़ी बागपत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे। वहीं वृद्ध बलवान की हालत अचानक बिगड़ गई। बैठे-बैठे वे गश खाकर गिर पड़े, यह देख मौके पर मौजूद परिजनों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत डॉक्टर मौके पर बुलाए। परिजनों को चिकित्सकों ने बताया कि बलवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। उन्हें उल्टी-दस्त ...