जामताड़ा, जून 5 -- पिता-पुत्र सहित चार साइबर आरोपी धराया,दो फरार -राजीव कुमार व प्रिंस कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत मोहनपुर (बथानटांड़) स्थित जंगल के पास छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार आरोपियों में राजीव कुमार व प्रिंस कुमार शामिल है। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अमराटांड़ निवासी सलाउद्दीन अंसारी, फोफनाद गांव के इमतियाज अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह निवासी समसुद्दीन अंसारी व शेख मुजाहिद शामिल है। इसमें समसुद्दीन अंसारी व शेख मुजाहिद क्रमश:पिता-पुत्र है। इन सभ...