मुरादाबाद, जुलाई 15 -- एमडीए सहस्त्रादि नाम से नई टाउनशिप विकसित करेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बैठक सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में हुई। इस दौरान किसान नेताओं का कहना था कि जमीन अधिग्रहण के नाम पर एमडीए किसानों को गुमराह कर रहा है। किसान एमडीए को एक इंच जमीन भी देने के लिए तैयार नहीं है। जबरन अधिग्रहण की कार्रवाई की गई तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में अविनाश चंद्र, हर किशोर, सचिन कुमार, संतोष कुमार, नीलम रानी, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...