सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- सुरसंड। श्रीखंडी भिट्ठा गांव में जमीन अधिग्रहण मुआवजा घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला वंशावली में छेड़छाड़ कर करोड़ों की सरकारी योजना से जुड़े तटबंध निर्माण में भूस्वामी को दरकिनार कर फर्जी तरीके से लाखों रुपये का मुआवजा लेने से जुड़ा है। भूस्वामी राम विवेकी साह ने बताया कि उन्होंने जमीन आरोपी रितेश लाल कर्ण के पट्टीदार शक्तिनंदन लाल से खरीदा था। जिसका उस समय तक दाखिल-खारिज नहीं हो सका था। उनकी 18 डिसमिल जमीन रातो नदी के तटबंध निर्माण के लिए अधिग्रहित की गयी थी। इधर लालच में आकर आरोपी जमीन का परिमार्जन कराकर उसे पुनः जमाबंदी पर ले गया। इसके बाद पंचायत की सरपंच किरण देवी द्वारा निर्गत वंशावली में छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा करते हुये रितेश ने अपने जीवित पिता को मृत दिखाया औ...