मैनपुरी, सितम्बर 10 -- जमीन अधिगृहण को लेकर भाकियू किसान के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया कि मौजा तरिहा तहसील किशनी से प्रदेश सरकार द्वारा लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है। जो मौजा तरिहा से गुजर रहा है। एक्सप्रेस वे निर्माण में किसानों की भूमि का अधिगृहण किया जा रहा है। जिसमें आसपास की ग्राम पंचायत कुम्हौल, गुलरियापुर आदि के सर्किल रेट तरिहा से अधिक हैं और वह मैनपुरी-सौरिख मार्ग पर स्थित है। सरकार इसकी कीमत कम करके किसानों को नुकसान पहुंचा रही है। जबकि मुख्य मार्ग पर स्थित खेतों की कीमत देहात के खेतों से कम लगाई जा रही है। कीमत कम होने से किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। यूनियन ने डीएम से मौजा तरिहा के किसानों को जमीन का उचित मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की। मांग प...