धनबाद, अगस्त 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। आठ लेन मार्ग के समीप गंडुआ व खेपचाटांड़ बस्ती की एकमात्र श्मशान घाट की जमीन को लेकर रविवार को भट्ठा प्रबंधन समर्थक व ग्रामीणों के बीच जमकर हो हंगामा हुआ। रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि के समक्ष जमीन विवाद को लेकर दोनों ओर से नोंक झोंक होते रही। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारी अमीन के द्वारा उक्त भूमि की मापी कराने के बाद कोई निर्माण कार्य किया जाय। जबकि भट्ठा प्रबंधन निर्माण कार्य कराने को लेकर अडिग था। इससे पूर्व रविवार को ही दोनों पक्षों की एक वार्ता रामकनाली ओपी प्रांगण में हुई। जहां ओपी प्रभारी ने उक्त जमीन को निरीक्षण कर आपस में सुलह कर विवाद को खत्म करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने इस संबंध में ओपी पुलिस को एक हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर करवाई करने की मांग की है। पत्र में ग्रामीणों ने...