खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना के ऐतिहासिक मौर्य जान धार सोनडीहा-महद्दीपुर के जमीन पर अतिक्रमण का खामियाजा अब दोनो गावों के लोगों को भुगतने पड़ रहे है। कुछ दिन पूर्व हुई भीषण बरिश से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वही बाारिश का पानी दर्जनों घरों में प्रवेश कर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है। उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनडीहा के खेल मैदान में जलजमाव से स्कूली बच्चों को मौजे जूते हाथ मे लेकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। महद्दीपुर कि आदर्श टोला ,महादलित टोला, सोनडीहा वार्ड 19 के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनडीहा-महद्दीपुर गांव को सीमा निर्धारण करने वाली और गांव की गंदगी के साथ जल निकासी का एक मात्र मार्ग मौर्य जान धार में लोग अपने आगे मिट्टी की भराई कर ली है। उस पर अतिक्रमण कर अवै...