हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में लगातार जमीनों पर कब्जा करने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं 2018 में ग्रामीण क्षेत्र को निगम में शामिल कर बनाए गए नए वार्डों में अभी तक सरकारी जमीन का रिकॉर्ड तक नगर निगम के पास नहीं है। इससे यहां प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए निगम के पास खाली जमीन का टोटा बना रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों का शहरीकरण होने से हल्द्वानी की 36 ग्राम पंचायतों को निगम में शामिल कर 2018 में नए वार्ड बनाए गए। इसके साथ ही यहां मौजूद ग्राम और जिला पंचायत की परिसंपत्तियों पर नगर निगम का मालिकाना हक हो गया है। वहीं बीते नौ वर्षों में नगर निगम इन पर कब्जा लेना तो दूर चिह्नीकरण तक नहीं कर सका है। इससे अतिक्रमणकारी सार्वजनिक उपयोग की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। इसकी शिकायत होने के बाद ही निगम की कार्रवाई ह...