मुरादाबाद, फरवरी 7 -- मुरादाबाद में हुए जमीन की गड़बड़ी के मामले में कई सरकारी कर्मचारियों के नाम भी आएंगे। पूर्व में जो तैनात रहे हैं उनकी भी पोल खुलेगी। इसको लेकर पड़ताल की जा रही है। जिन गांवों मे जमीन की गड़बड़ी मिली है उसमें तमाम लोगों ने भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए जमीन खरीद डाली। मुरादाबाद के शहर से सटे लाकड़ी, मंगूपुरा, मनोहरपुर और डिडौरी चार गांवों में कई गाटा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई है। कहीं तो गांवों की सीमा तक बदल दी तो कहीं कई गाटों को निजी नामों मे दर्ज कर दिया। इसमे बिल्डरों के साथ सेटिंग का खेल सामने आ रहा है। मिलीभगत करके सरकारी जमीन की हेराफेरी में कुछ लोग फंस सकते हैं। जिन चार गांवों में गड़बड़ी मिली जितनी जमीन है उसके अनुसार अरबों की जमीन का मामला है। जिला प्रशासन पहले इस जमीन को सुव्यवस्थित करने में जुट...