बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले में बड़े पैमाने पर भोले-भाले काश्तकारों की जमीनों को भू-माफिया कौड़ियों में सौदेबाजी कर करोड़ों में भूखंडों को बेचकर मालामाल हो रहे हैं। यह सिर्फ काश्तकारों को ही चूना नहीं लगा रहे हैं,बल्कि स्टांप चोरी कर राजस्व को भी भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। सेखुईकला में अवैध प्लॉटिंग की हुई जांच के बाद ऐसे 50 प्लॉटरों को सूचीबद्ध किया गया है। जिनमें सदर व उतरौला तहसील में सर्वाधिक हैं,जो हाईवे व मुख्य सड़कों के किनारे जमीनों की प्लॉटिंग कर रहे हैं। इन पर जल्द ही प्रशासन का बुलडोजर संग कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है। जिले में लंबे समय से भू-माफिया सक्रिय हैं। इनकी नजर सड़कों व हाईवे के किनारे के खेतों पर गड़ी हुई है। खासकर उन जमीनों को निशाना बनाते हैं,जो मुख्य हाईवे से लगी हुई हो या फिर उनके आस...