अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। जमीन, मकान और दुकान खरीदना सोमवार से 20 से 25 प्रतिशत तक महंगा हो जाएगा। सोमवार से नए सर्किल रेट प्रभावी हो जाएंगे। नए रेट के अनुसार ही बैनामा होंगे। कृषि भूमि की जमीनों के सर्किल रेट 10 से 15 प्रतिशत बढ़े हैं। जबकि अकृषक भूमि के सर्किल रेट में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। संपत्ति खरीदने में जनता की जेब ढीली होगी। आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई के बाद डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार से नए सर्किल रेट लागू करने के आदेश दिए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह ने बताया कि सर्किल रेट लागू करने से पहले निबंधन और राजस्व टीमों ने संयुक्त सर्वे किया। बाजार मूल्य परखा। उसके आधार पर नए सर्किल रेट का निर्धारण हुआ है। सोमवार से तहसील क्षेत्र में भी बढ़े हुए सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति खरीदने के लिए स्टा...