देहरादून, मई 17 -- यदि आप जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सब रजिस्ट्रार दफ्तर नहीं जाना चाहते तो कोई समस्या नहीं। अब आपके पास घर से ही वर्चुअल माध्यम से रजिस्ट्री कराने का विकल्प होगा। धामी सरकार ने उत्तराखंड में ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी। ऐसे में अब लोगों को घर बैठे ही वीडियो कांफ्रेंसिंग से जमीनों की रजिस्ट्री का लाभ भी मिलेगा। कैबिनेट ने स्टांप और निबंधन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना 'उत्तराखंड ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025' को मंजूरी दे दी।घर पर बैठे यूं होगी रजिस्ट्री जमीनों की रजिस्ट्री के लिए घर से सुविधा में वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पक्ष आमने सामने होंगे। आधार प्रमाणिकरण के जरिए क्रेता-विक्रेता का वीडियो केवाईसी से सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद खरीद-बिक्री की पूरी प्रक्रिया का ...