कोटद्वार, अगस्त 26 -- विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्रामसभा तोली में बिना जानकारी संयुक्त खातों की जमीन की रजिस्ट्री होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लम्बे समय से पहाड़ में भूमि की खरीद-फरोख्त हो रही है और कई ग्रामीणों की संयुक्त भूमि बिक चुकी है लेकिन उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन खरीद-फरोख्त के मामले बढ़ने लगे हैं। जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों ने ग्राम सभा तोली के भोले-भाले ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी जमीनों को औने पौने दामों में खरीद लिया, यही नहीं खरीदी गई जमीनों की आड़ में संयुक्त खातों की जमीनों की भी रजिस्ट्री करवा दी। जिसकी जानकारी अन्य खातेदारों को नहीं है। कहा कि ग्राम सभा तोली में सामूहिक खातेदार...