घाटशिला, मई 19 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। जिला स्तरीय वृहद संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय मार्ग अवस्थित पंडित भवन में रविवार को कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, मुसाबनी, धालभूमगढ़ एवं डुमरिया के प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक, संगठन प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि आगामी 25 मई को जमशेदपुर में वृहद संविधान बचाओ रैली का आयोजन होना है। कार्यकर्ता इसमें शामिल होकर आयोजन को सफल बनायें। बैठक के दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हमारी सरकार में हमारी भागीदारी नहीं होना बड़े दुख की बात है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में एक निश्चित दिन में कार्यालय खोलकर बैठन...