बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- जमीनी स्तर पर महागठबंधन को मजबूत बना एनडीए को हराएं : प्रदेश प्रभारी कहा-नालंदा में पैराशूट प्रत्याशी नहीं, कार्यकर्ताओं की होगी जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी फोटो : कांग्रेस बिहारशरीफ : जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष नरेश कुमार अकेला व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी के बिहार प्रभारी राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी जमीनी स्तर पर महागठबंधन को मजबूत कर एनडीए को हराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार नालंदा में पैराशूट प्रत्याशियों को नहीं उतारा जाएगा, बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं को ही मौक...