रामपुर, जून 9 -- कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत रविवार को एक अति महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के 36 प्रकोष्ठों के जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर अध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नामों के पैनल प्रस्तावित कर प्रदेश नेतृत्व को भेजने, प्रेस, स्थानीय मीडिया पोर्टल, सामाजिक व जातीय संगठनों के प्रतिनिधियों की सूची तैयार करने, प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तिथियां सुनिश्चित करने, स्थानीय मुद्दों से जोड़ने और जनता से संवाद के लिए आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। इस मौके पर जिला समन्वयक हाजी सगीर सईद खान,शहर समन्वयक उत्तम सिंह,एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान बब्लू,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नुसरत अली खान,शहर अध्यक्ष बाकर अली खान,जिला महासचिव एवं मीडिया प्रभारी उमेश दुबे,शहर उपाध्यक्ष...