छपरा, मई 26 -- छपरा, एक संवाददाता। सर्किट हाउस में सोमवार को विधायक डॉ सीएन गुप्ता व विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने शहर में अपने प्रयास से किए गए प्रमुख मार्गों का ब्यौरा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि शहर की कई ऐसी सड़कें है जिसका निर्माण अत्यंत ही जरुरी है। लेकिन कुछ नियमावली के कारण इसका निर्माण एमएलए, एमएलसी कोष से संभव नहीं हो पा रहा था। उन सड़कों का पूर्ण ब्यौरा इकट्ठा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। इसे एनडीए सरकार ने उसको मान लिया। फलस्वरूप कई सड़कों का टेंडर हो चुका है। कुछ प्रक्रिया में हैं। ये शहर वासियों के लिए अच्छी ख़बर है। विधायक ने कहा कि मैं स्वयं और एमएलसी वीरेन्द्र बाबू जनता के हितार्थ काम करने का प्रयास करते रहे हैं । इसमें भरपूर सहयोग सांसद राजीव प्रताप रूड़ी का म...