नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में पार्टी के नये जिला अध्यक्षों से जमीनी स्तर पर काम करने और ईमानदार बने रहने को कहा, ताकि उन्हें ब्लैकमेल न किया जा सके। एक स्थानीय नेता ने यह जानकारी दी। राहुल ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत पचमढ़ी में पार्टी के 71 नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित एक शिविर में यह बात कही। शिविर में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि राहुल ने हमें बूथ स्तर तक पहुंचने, अपने अहंकार को दरकिनार करके छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान करने और राज्य में (विधानसभा और लोकसभा) चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र का नियमित दौरा करने को कहा। उन्होंने बताया कि गांधी ने प्रतिभागियों के परिवारों के साथ रात्रि भोज भी किया। एक कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा कि...