पाकुड़, नवम्बर 15 -- पाकुड़। समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा सांसद की तथा लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में केंद्र एवं राज सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, लंबित कार्यों की प्रगति, बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता और जन समस्याओं के समाधान पर व्यापक चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर आमलोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में अनुपालन प्रतिवेदन में उठाए गए बिदुओं पर सांसद द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अन्दर सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया। प्र...