बिहारशरीफ, जून 28 -- जीविकोपार्जन योजना के नोडल कर्मी हुए प्रशिक्षित राजगीर में पांच दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम संपन्न जमीनी स्तर पर अत्यंत निर्धन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने में मिलेगी मदद फोट: जीविका : राजगीर में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नोडल कर्मी। राजगीर, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सतत जीविकोपार्जन योजना को जमीनी स्तर पर और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अब मास्टर ट्रेनर तैयार कर लिए गए हैं। राजगीर के एक निजी होटल में नालंदा और नवादा जिले के ब्लॉक नोडल कर्मियों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसका मुख्य उद्देश्य अत्यंत निर्धन परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़कर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। जिला परि...