लखीमपुरखीरी, जून 15 -- कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पलिया विधान सभा के क्षेत्र के ग्राम रानी नगर, इंद्रानगर, भीरा, मैलानी व पसियापुर आदि गांवों में बैठकें हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे व विशिष्ट अतिथि के रूप में फ्रंटल संगठनों के कोऑर्डिनेटर उमाशंकर पांडे शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए नकुल दुबे ने कहा कि संगठन सृजन अभियान सिर्फ किसी पद को भरने की एक प्रक्रिया नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की बुनियाद को मजबूत करने की सोच है। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन के माध्यम से ऐसी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को नेतृत्व दिया जाएगा, जो लोग अपने आप को संगठन के लिए समर्पित रखते हैं। कहा क...