नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- केंद्र सरकार ने निर्माण कंपनियों में ठेके पर कार्यरत जमीनी स्तर के लाखों इंजीनियरों (साइट इंजीनियर) को सड़क सुरक्षा का प्रहरी बनाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्हें विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उनका कौशल बढ़ेगा और वे सड़क सुरक्षा ऑडिट के क्षेत्र में विशेषज्ञ की भूमिका में होंगे। सरकार के इस फैसले से इन इंजीनियरों के करियर की स्थिरता भी आएगी। उनके लिए पदोन्नति के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही ये इंजीनियर सड़क बनने से पहले सुरक्षा संबंधी सिफारिशें देकर या मौजूदा बुनियादी ढांचे में समस्याओं को दूर करके दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा तंत्र के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को समझ सकेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के संविदा साइट इं...