प्रयागराज, मई 28 -- जिला कांग्रेस कमेटी यमुनापार की ओर से बुधवार को लीडर रोड स्थित कार्यालय में संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जिलाध्यक्ष अशोक सिंह पटेल ने कहा कि हमारा लक्ष्य यमुनापार में कांग्रेस को मजबूत जमीनी संगठन देने का है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिए गए हैं। इस दौरान सुशील तिवारी, डॉ राधेश्याम यादव, कामद प्रताप सिंह, गुलाब कली, मंजू संत, अरुण चौरसिया, लोकेन्द्र पटेल, शिवराम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...