जमुई, मई 9 -- चकाई । निज प्रतिनिधि बुधवार यानि 7 मई की शाम सरोन-बक्शीला मुख्य मार्ग के पन्ना मोड़ के समीप सड़क निर्माण के जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद में बिन्देश्वरी राय की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र दिलीप कुमार राय के द्वारा बिचकोड़वा थाना में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सरौन-बक्शीला मुख्य मार्ग से हमारे गांव पन्ना की ओर सड़क का निर्माण एक वर्ष पूर्व से संवदेक नीतेश कुमार सिंह के द्वारा कराया जा रहा है। सड़क निर्माण का कार्य करीब-करीब पूर्ण हो चुका है। इसी क्रम में बुधवार शाम 5 बजे के करीब पन्न मोड़ के पास ककनिया गांव निवासी पवन चौधरी पिता स्व. गिरीश चौधरी, नरेद्र चौधरी पिता बहादुर चौधरी, रोहित चौधरी पिता पवन चौधरी एवं सुधीर चौधरी पिता लिवीन चौधरी द्वारा...