कटिहार, नवम्बर 18 -- मनिहारी नि स नबाबगंज के बालुटोला गांव मे दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद मे हुई जमकर मारपीट में महिला-पुरुष सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहले पक्ष के कुंदन यादव ने थाना को आवेदन देकर बताया कि पिछले तीन वर्षों से तमंचे के बल पर उनकी एक बिगहा जमीन जबरन जोतते आ रहे थे। जब जमीनी विवाद के समझौता के लिए आपसी पंचायत बुलाया गया तो जग्गा यादव और कुमोद यादव समेत अन्य लोग एकजुट होकर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान उनके चाचा शंकर यादव के सिर पर गंभीर चोट तथा चाची शांति देवी को भी लाठी से मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनो घायलो को अनुमंडल अस्पताल लाया। वहीं दूसरे पक्ष के जग्गा यादव ने बताया कि पहले कुंदन ने ही मारपीट किया है उनका आरोप बेबुनियाद है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज आनं...