अमरोहा, मई 5 -- जमीनी विवाद में बीती 30 अप्रैल को हुए पथराव का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में पूर्व सभासद समेत छह लोगों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार बीती 30 अप्रैल की देर शाम मोहल्ला तिगरिया भूड़ में पूर्व सभासद वीरेंद्र व शंकर सिंह सैनी के बीच जमीनी विवाद के चलते मारपीट व पथराव हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया था। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। दोनों पक्षों की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस बीच रविवार सुबह पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में ईटों के ढेर पर खड़े होकर कुछ लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर छह लोगों का शांतिभंग करन...