कटिहार, अगस्त 19 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। बारसोई थाना क्षेत्र के मथुरापुर कुम्हार टोली में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट से जख्मी की इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया जाता कि चार दिन पूर्व जख्मी मो. सजवा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना को लेकर मृतक की पत्नी हसनुरा खातून ने पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के लोगों ने उनके पति के साथ बेरहमी के साथ मारपीट किया था। मारपीट से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सोमवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर पति की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति ही एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था। उनकी हत्या के बाद परिवार के लोगों पर आर्थिक संकट मंडराने लगाया है। उन्होंने पुलिस से घटन...