कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, एक संवाददाता मनिहारी थाना क्षेत्र के नबाबगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी के बयान पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। मारपीट के क्रम में एक आरोपी जख्मी हो गया था। जिसके आवेदन पर जान मारने के प्रयास करने के आरोप में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले की आरोपी नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...