कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- लगभग दो माह पहले जमीन के विवाद को लेकर एक पक्ष ने हमला किया था। एफआईआर दर्ज न होने पर पीड़ित पक्ष ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कोखराज थाना पुलिस ने शनिवार की रात केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर गांव की कलावती पत्नी विजय बहादुर प्रजापति ने बताया कि 20 जुलाई को जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही मुन्ना, रमाकांत श्विकर्मा, अभिषेक, नितिन, रेखा देवी, ममता, सविता ने मिलकर अचानक कुल्हाड़ी, डंडा और रॉड से हमला किया था। इससे उसे, उसके पति व बेटे राग प्रजापति को चोटें आई थीं। बीचबचाव करने आए जेठ रामलौटन व देवर समय बहादुर को भी घायल कर दिया था। चोट इतनी गंभीर थी कि बेटा व पति बेहोश हो गए थे। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट ...