देवरिया, जनवरी 5 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के गौरीबाजार कस्बा में जमीनी विवाद में सगे भाईयों के बीच चले ईंट-पत्थर में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है घायलों को इलाज कराने पहुंचे परिवार के लोग सीएचसी पर एक बार फिर भिड़ गए। हालत गंभीर होने पर घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जाती है। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरीबाजार कस्बा के वार्ड नं.7 निवासी राम मनोहर उर्फ लोहा कनौजिया की अपने सगे भाई अंबिका उर्फ अपरबल से रविवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में गालीगलौज के बाद ईंट-पत्थर चलने लगे। विवाद बढ़ता देख राहगीरों में भगदड़ मच गई। ईंट-पत्थर के हमले में एक पक्ष के अंबि...