फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- कंपिल, संवाददाता जमीनी विवाद में दो पक्षों मे जमकर लाठी,डंडे चले। दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये। पुलिस नें घायलों का मेडिकल करवाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी शिवम का पड़ोसी जोगराज से जमीनी विवाद चल रहा हैं। बुधवार सुबह दोनों पक्षों मे विवाद हो गया। दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग इकट्ठा हो गये। जमकर लाठी डंडे चले, जिसमे जोगराज पक्ष से लीलावती,बालिस्टर, कुसुमा,शिवम पक्ष से शिवम घायल हो गया। जोगराज ने धान का पुआल थ्रेसर से काटते जाते वक्त दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया। वही शिवम ने अपनी जगह पर मवेशी बांधते वक्त मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया। दोनों पक्षों ने तहरीर पुलिस क़ो दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।

हिंदी ह...