हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। जमीनी विवाद को लेकर एक महिला समेत तीन लोगों को लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घायलों में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ीखेड़ा निवासी विजेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 15 सितंबर की रात को वह अपने खेत में अपनी भतीजे राकेश और भतीजे की पत्नी सोनिका के साथ बैठे हुए थे। इसी जमीन को लेकर उनका गांव सिमरौली निवासी योगराज से उनका विवाद चल रहा है। यह जमीन 21 अगस्त को राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कर उनके पक्ष में कर दी थी। जब वह खेत पर बैठे थे। तभी अचानक गांव सिमरौली निवासी गुरुविंद्र, शेखर अपने 4-5 अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और लाठी डंडों से उस पर हमल कर दिया। जिसम...