सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- दोस्तपुर, संवाददाता पट्टीदार से भूमि विवाद के एक मामले में युवक को बुलाकर लाठियों से पीटकर घायल कर दिया गया। इसके बाद जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे अम्बेडकरनगर रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर (धरमपुर) निवासी उपेन्द्र नारायण तिवारी द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार पट्टीदार ध्रुव नारायण तिवारी से जमीनी विवाद चल रहा है। सोमवार की सुबह ध्रुव नारायण तिवारी की पत्नी प्रियंका ने विवादित जमीन के बारे में कुछ बात करने के लिए अपने घर पर उन्हें बुलाया। बात चीत चल रही थी उसी दौरान ध्रुव नारायण तिवारी लाठी लेकर गालियां देते हुए मारने दौड़े। हल्ला सुनकर जब उनके भाई वीरेंद्र नारायण तिवारी उनके पास पहुंचे तो इन्द्रक...